Recent Posts

Responsive Ads Here

Tuesday, August 7, 2018

गाड़ी की एक नयी जनरेशन आयी





जीएलई एक्सयूवी भारतीय मार्केट में अगले साल तक आ जाएगी; और ये गाड़ी बीएमडब्ल्यू एक्स 5 और ऑडी क्यु 7 को टक्कर देगी.

मर्सिडीज-बेंज़ अपनी नयी गाड़ी जीएलई एक्सयूवी की रोड टेस्टिंग की तैयारी बहुत जोर शोर से कर रही है. नयी जीएलई (कोडेड नाम: डब्ल्यू167) को मोटर शो में रखा जाएगा ताकि पूरी दुनिया इस देख सके और खरीद सके. इस साल यह मोटर शो अक्टूबर महीने में पेरिस में होगा.

मर्सिडीज की नयी जीएलई अपने पुराने मॉडल (डब्ल्यू 166) को रिप्लेस कर देगी जिसे  2012 में बनाया गया और उसको फेसलिफ्ट 2015 में मोनाइकर के मोटर शो में मिली, और जीएलई की लिस्ट में एक गाड़ी शामिल हो गयी.

लेटेस्ट स्पाई शॉट्स दोनों ही अंदर और बाहर की डिटेल्स देतीं हैं. इस गाड़ी का डिजाइन इसकी बाकी गाड़ियो से बेहतर बनाया गया है.

ज्यादा मोटा ग्रिल गाड़ी के अगले हिस्से में इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक परफेक्ट एक्सयूवी का लुक देती है. मर्सिडीज अपनी नयी गाड़ी के ही डिजाइन में बदलाव कर के इसके ग्रिल को और अच्छा लुक दे सकती है. अच्छे परफोर्मेंस के लिए गाड़ी में बहतर इंजन लगाया जा सकता है. आगे गाड़ी में नए ग्रिल के साथ पीछे भी लंबवत स्टेटेड पैनअमेरिकन ग्रिल लगायी जा सकती है जो इस एक्सयूवी को सुरक्षा प्रदान करेगी.

अगर गाड़ी में इस्तेमाल किये गए टायरों की बात की जाये तो उसमे वही टायर्स इस्तेमाल होने जो आमतौर पर मर्सिडीज की एसयूवी में इस्तेमाल होते है. गाड़ी के पीछे भी और टेललैम्प्स पर क्रोमिंग की जाएगी जो इसे और स्टाइलिश लुक प्रदान करेगी.

मर्सिडीज ने अपने स्केचेस में दिखाया है की इस गाड़ी का इंटीरियर कैसा होगा. नयी जीएलई में 12.3 इंच कि डिजिटल डिस्प्ले होगी जो आमतौर पर हर मर्सिडीज की गाड़ी में देखने को मिलती है. लेकिन अब इस गाड़ी में मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग मिलेगी जिसमे 18 कंट्रोल्स होंगे, और साथ ही साथ दो टच सेंसिटिव पैड होंगे जो स्टीयरिंग व्हील को संभालेंगे जो कि मर्सिडीज की गाड़ियों में लगे गोले को रिप्लेस कर देगा.

पुरानी जीएलई में गियर बॉक्स अपनी जगह से हट कर नयी जीएलई में स्टीयरिंग में चला जाता है जो आगे और दूसरी रो में बैठने वाले लोगो को पैर रखने की एक्स्ट्रा जगह के साथ 2 कपहोल्डर्स की भी जगह बनता है जो पुरानी जीएलई में नहीं थी.

पुरानी जीएलई को एमआरए मॉडल पर बनाया गया था जिसे अब बदल कर एमएचए मॉडल पर बनाई जाएगी. इससे स्पीड ब्रेकर्स को पार करने में आसानी होगी. एमआरए मॉडल से मर्सिडीज की सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास रेंज में बहुत ही कामयाबी से इस्तेमाल किया गया है.

जीएलई बनाने वाले मैन्युफैक्चरर ने भारत में इसके 2 प्लांट्स लगाने की बात कही है जिससे जीएलई के चार और आठ सिलिंडर वाले डीजल और शक्तिशाली पेट्रोल इंजन यही भारत में ही बनाये जा सके. भारतीय मार्केट हाइब्रिड गाड़ियों को भी पसंद करती है जो मेड इन इंडिया से प्रेरित होंगी. इससे हम लोग इस गाड़ी में और अच्छे बदलाव कर इसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. इन्ही ट्विन पावर सुपरचार्जड इंजन को भी भारत में उतारा जाएगा और यही इंजन नयी जीएलई को 611 कि हार्सपावर प्रदान करता है.

मर्सिडीज की इसी नयी गाड़ी को आप अगले साल तक भारतीय सड़को पर फर्राटा भरते हुए पा सकते हैं.

Saturday, August 4, 2018

नई कार के लिए मार्केट तैयार


इस साल के अंत तक डैटसन अपनी दो गाड़ियां गो और गो+ के पुराने मॉडल्स को अपडेट कर के उसे भारतीय मार्केट में उतारेंगे.

डैटसन नई गाड़ी हैचबैक को अपडेट करते हुए सात सीटर, और नई गो+ को इस साल सितम्बर में लॉन्च करने का प्लैन बना रही है. लेकिन अब डैटसन गो+ के नए मॉडल को टेस्ट ड्राइविंग करते हुए कुछ एक्सक्लूसिव पिक्स खींची गई.

ये एक तरह की फेसलिफ्ट है तो डैटसन गो के प्रारूप में उतना बदलाव नहीं किया गया, पर बहुत ही कम बदलाव करते हुए इसके नए मॉडल को तैयार किया जाएगा. पर सबसे ज्यादा बदलाव गाड़ी के अगले हिस्से में किया जाएगा और गाड़ी के ग्रिल जाल को ज्यादा किया जाएगा जिससे गाड़ी के इंजन को और ज्यादा हवा प्राप्त हो सके जिससे गाड़ी का इंजन ठंडा रहे. इस ग्रिल जाल को और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए इसमें क्रोम का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा; साथ ही नए मॉडल में नए हेडलैम्प और ज्यादा स्टाइलिश बम्पर लगेगा साथ ही भारत स्टेज VI के हिसाब से दिन में जलने वाली एलईडी भी लगेंगी. अगर लोगो को और ज्यादा स्टाइलिश गाड़ी चाहिए तो आगे आने वाले मॉडल्स में 14 इंच के एलाय व्हील्स लगेंगे.



 अगर गाड़ी में अंदर की तरफ आए तो वहा पर सबसे ज्यादा बदलाव होंगे जो बाकी गाड़ियों को टक्कर दे सकते है. बहुत ही ज्यादा बदलाव गाड़ी के डैशबोर्ड में होंगे. इसमें अब भी गियर बॉक्स तो अपनी जगह पर रहेगा पर गाड़ी के हैण्डब्रेक की जगह बदली जाएगी. डैटसन की आम गाड़ियों में वैसे तो एसी वेंट्स तो आगे और पीछे रहते हैं लेकिन अब और भी जोड़े जाएंगे जो गाड़ी के सेण्टर में रहेंगे. इस बार 6.75 इंच की एलईडी स्क्रीन भी लगी रहेगी जिससे गाड़ी की म्यूजिक सिस्टम को शक्तिशाली ब्लूटूथ से जोड़ा जाएगा- लेकिन अभी ये नहीं पता है की वो कनेक्टर एप्पल कंपनी का होगा या एंड्राइड का!



डैटसन अब बेंच जैसी सीट्स से हट कर दोनों ही ड्राईवर और पैसेंजर सीट्स को और आरामदायक बनाया जाएगा जो एक बहुत अच्छा बदलाव है.

फ्रंट फीचर के साथ साथ नए मॉडल को इलेक्ट्रिक लॉक्स और खिड़कियो के साथ रखा जाएगा. अपने क्रैश सिस्टम को सुधारते हुए डैटसन आगे सीट्स पर ज्यादा मजबूत एयर बैग्स देगी, साथ ही फ्रंट और बैक पार्किंग सेन्सर्स देगी जो काफी एक्यूरेट होंगे.



इंजन में कोई बदलाव नहीं होंगे और न ही कोई पावर जोड़ी जाएगी जो 1.2 लीटर का ही रहेगा, और दोनों को ही 5 गियर का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. उपर्युक्त बदलावों और टैक्स को मिला कर दोनों ही मॉडल्स 20,000 से 25,000 रुपए महंगे हो सकते है.

भारतीय मार्केट में अपनी जगह बनाने के लिए निसान ने टू ब्रैंड स्ट्रैटजी बनाई है. जिसे डैटसन ने अपनाया है तो अब हम लोगो को गो और गो+ के साथ नई रेडिगो भी मिल सकती है.

Wednesday, August 1, 2018

हुंडई ने अपनी नयी गाड़ी का इंजन बदला



साल 2017 में लांच हो चुकी हुंडई वर्ना के इंजन को अब नया प्रारूप मिलने वाला है. हुंडई वर्ना को बहुत जल्दी ही फेसलिफ्ट न देते हुए इसके नए इंजन के लौन्चिंग के लिए इसे 2020 तक के लिए टाल दिया गया है. अगर किसी गाड़ी के इंजन को सुधारा जाता है तो इसके फ्यूल इन्टेक को कम किया जाता है और और पावर जोड़ी जाती है. इसके साथ ही इस गाड़ी को नया और बेहतर बना कर 2020 तक लांच कर दिया जायेगा.

इस कार में नए बम्पर्स बॉडी वर्क भी किया जायेगा. ज़्यादातर तो फेसलिफ्ट जैसा ही होगा लेकिन हुंडई वर्ना पर काम कर के इसे बिल्कुल नया बना दिया जाएगा. बॉडी वर्क में नए फेंडेर्स के साथ नए बोनट पर भी काम किया जायेगा, साथ ही इसमें नए पैर को आराम देने वाले लिड्स भी लगाए जाएंगे.

टेलीमैटिक्स के साथ साथ गाड़ी के इंटीरियर कम्युनिकेशन पर भी ध्यान दिया जाएगा तथा इसे हुंडई की नई कॉम्पैक्ट एक्सयूवी(कोडेड नाम: क्यूएक्स XI) रहेगा और इसे वर्ष 2019 तक भारतीय सड़को पर लौंच कर दिया जायेगा.

बड़ी बात ये है की अब इस कार में 1.6 लीटर डीजल इंजन की जगह 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा होगा जो इसकी फ्यूल इन्टेक को कम करने के साथ ही प्रदुषण को भी कम करने में कारगर साबित होगा. लेकिन ऐसा करने के साथ ही इंजन की पावर भी कम हो जाएगी जिससे कंस्यूमर्स का नुकसान होगा.

बनी हुई गाड़ियों में भी अब 1.6 लीटर इंजन की जगह 1.5 ही लगे जाएगा जो अब फ्यूल एफिशियंसी पर ध्यान दिया जाएगा जिन्हें 2019 में साड़ी गाड़ियों में लगा कर लांच किया जाएगा. साथ ही यह सारे इंजन भारतीय मानक VI के अनुसार बनाये जाएंगे.

Ind vs Eng first test: Indian Playing XI

INDIA TOUR OF ENGLAD 2018 : 1st TEST 

इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराकर टीम इंडिया का सामना  इंग्लैंड से टेस्ट में होने वाला है दोनों टीमों के बीच आज पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा बतौर कप्तान विराट कोहली का यह पहला इंग्लैंड दौरा है.




 ऐसे में वह किसी भी कीमत पर अंग्रेजी सरजमीं पर जीत का परचम लहराना चाहेंगे
हालांकि पिछले इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए आसान नहीं लग रहा है

edgbaston


 में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं abhi ki team  इंडियन बल्लेबाजी में ठोस दिख रही है इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तथा T20 सीरीज में इंडियन बल्लेबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है.

Related image


विराट कोहली और टीम प्रबंधन के लिए अच्छा टीम कॉन्बिनेशन ढूंढना तो अब ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन अच्छी सलामी बल्लेबाजी ढूंढना कठिन लग रहा है एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम के खिलाफ दोनों इनिंग पर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे जिसके कारण उनकी फॉर्म कप्तान कोहली के लिए चिंता का सबब बनी हुई है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि इंडियन मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे के एल राहुल दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कैसी पर्फॉर्मेंस दे पाते हैं.



Indian Playing XI
शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे ,दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,

Tuesday, July 31, 2018

एक नई बाइक के कुछ एक्सक्लूसिव पिक्स



एक महीना पहले बजाज ने ये बता दिया था कि वो अब दो नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे है जो अगले साल तक भारत में लांच हो जाएंगे. इन दो बाइक्स का नाम है स्वार्टपाइलेन 401 और विटपाइलेन 401 जो कि स्वीडिश टू विहिलर कंपनी द्वारा बनाई जाएँगी, बनाने के साथ ही कंपनी ने केटीएम ओनर्स को पुने में एक बाइक टेस्टिंग ट्रैक भी दिया है जहा यह राइडर्स फ्री में दोनों ही नयी बाइक्स की टेस्ट ड्राइव कर अपना रिव्यु देंगे.

लेकिन हुस्कुर्वना के स्वार्टपाइलेन 401 का प्रोटोटाइप को पुने की सड़को पर देखा गया है, जिसे देख कर लगता है कि इसे भारतीय मार्केट के हिसाब से बनाया गया है. इंटरनेशनल सड़को के हिसाब से ही बने इस बाइक के टायर्स तो भारतीय सड़को पर चलेंगे(जल्दी पंक्चर हो सकते हैं) नहीं तो इसलिए उसे केटीएम के टायर्स के साथ ही टेस्ट किया गया.

भारतीय सड़को को ध्यान में रखते हुए हुस्कुर्वना ने इसे एलाय व्हील्स के साथ ही रखा है ताकि आने वाले समय में इस नई बाइक को राइड करते हुए लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि स्वार्टपाइलेन 401 के असली टायर्स बहुत ही ज्यादा महंगे है. तो आने वाले समय में आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

अभी ये सिर्फ एक प्रोटोटाइप थे तो इन गाड़ियों में फ़िलहाल केटीएम का इंजन ही लगे थे. लेकिन आगे इन गाड़ियों में स्वीडन के बने स्वार्टपाइलेन 401और विटपाइलेन 401 के ही इंजन और मोटर्स लगेंगे जो इन्हें ज्यादा पावर देंगे. और इसकी टेस्टिंग भारतीय सड़को पर इसलिए भी हो रही है ताकि स्वीडिश कंपनी को आईडिया मिल सके की बाइक को किस तरह से बनाना है.

यह पहली बार ही है कि बजाज और हुस्कुर्वाना अपने प्रोडक्ट्स को भारतीय मार्केट में उतारेंगे और हुस्कुर्वाना तो इन बाइक्स की एक्सपोर्ट भी भारतीय मार्केट से करना चाहती है. इससे भारतीय मार्केट को काफी बूस्ट प्राप्त होगा और हमे काफी हद तक मैक्सिमम हिस्सा एफडीआइ में मिलेगा साथ ही भारतीय मार्केट्स का दुनिया भर में नाम होगा. यह करार स्वीडिश कंपनी और बजाज में इस साल के अंत तक हो जायेगा.

उपर्युक्त बताये गए बदलावों के अलावा इसमें कुछ और भी बदलाव किये जाएंगे जो इन नई बाइको को केटीएम से 20,000 से 30,000 रुपये महंगा बनाएंगी.

महिंद्रा नेअपनी कार का नाम बदला



महिंद्रा ने अपनी नयी कार जिसका पूरा नाम यू 321 था आज उसका नाम बदल कर महिंद्रा मराज्जो रख दिया. महिंद्रा मराज्जो ने अपनी नयी कार और उसके फीचर को शार्क के हिसाब से बनवाया. यह गाडी 7 या 8 सीटर रहेगी और इसे आने वाले महीनो में भारत में लांच किया जाएगा.

"मराज्जो" शब्द स्पेनिश भाषा से लिया गया है जो वैसे तो इसका मतलब इस भाषा में बास्क है जिसे अंग्रेजी भाषा में शार्क कहा जाता है. मराज्जो पैसेंजर गाड़ी है जिसे महिंद्रा के नार्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर और महिंद्रा के मुंबई के कांदिवली स्टूडियो में इसका स्टाइल बनाया गया है.

अनंथन रामकृपा, महिंद्रा में मुख्य रूपकार ने बताया की मराज्जो शार्क स्टाइल से प्ररित है और अंदर और बाहर दोनों का स्टाइल ही शार्क से प्रेरित है. महिंद्रा ने पहले ही बताया था कि उनकी नई कार नाशिक के ही प्रोडक्शन फैसिलिटी में बन रही है.

मराज्जो एमपीवी में सात से आठ सीटर के अलावा बहुत ही आरामदायक रहेंगी. इनके अलावा नई गाड़ी में इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्टीयरिंग पर ऑडियो कंट्रोलिंग का आप्शन भी रहेगा. एसी भी अब स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल वेंट्स के साथ आएगा जो कार के तीनो ही हिस्सों में रहेगा और यह कार दिन में चलने वाली लाइट्स से लैस रहेगी जिससे एक्सीडेंट का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा.

आमतौर पर गाड़िया मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है लेकिन आटोमेटिक ट्रांसमिशन खास कर छह गियर, भारतीय गाड़ियो में बहुत बड़ा कदम साबित होगा. महिंद्रा की इस नयी गाड़ी में 1.2 लीटर का डीजल इंजन लगा हुआ है जो 300 एनएम की पावर गाड़ी को देगी.

हालांकि महिंद्रा का कहना है कि मराज्जो उसके किसी भी बनाई गयी गाड़ी को रिप्लेस नही करेगी और ना ही ज़ाय्लो की सकसेसर है लेकिन ज़ाय्लो से थोड़ी बेहतर है. साइज़ के हिसाब से भी यह गाड़ी मारुती सुजुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की दूसरी जनरेशन की गाड़ी भी नहीं है पर उनकी प्राइस के बराबर ज़रूर होगी. 

Monday, July 30, 2018

इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने कहा झूठ बोल रहे हैं विराट कोहली

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपके साथ आशुतोष त्रिपाठी और आप पढ़ रहे हैं कलयुगी मीडिया आज हम बात करने जा रहे हैं भारत के इंग्लैंड दौरे की जहां, एक तरफ टीम इंडिया है तो दूसरी तरफ मेजबान इंग्लैंड. देखना यह है कि टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड पर भारी पड़ती है या इंग्लैंड इंडिया को धूल चटाती हैं.


झूठ बोल रहे हैं विराट

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली को  झूठा कहा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा था कि, उनकी बल्लेबाजी की फॉर्म या उनका रन बनाना टीम के लिए मायने नहीं रखता. जिस पर जेम्स एंडरसन ने कहा कि " विराट कोहली झूठ बोल रहे हैं कि, उनका रन बनाना टीम के लिए मायने नहीं रखता"

                           
 टीम इंडिया की बल्लेबाजी है दमदार

टीम इंडिया हमेशा से ही बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी. चाहे वह सचिन हो या सहवाग या फिर, क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ सभी ने भारतीय क्रिकेट के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. परंतु नए जमाने की टीम इंडिया भी बेहतरीन बल्लेबाजों से सुसज्जित है. जिसमें मुरली विजय, विराट कोहली, केएल राहुल ,चेतेश्वर पुजारा ,अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा  जैसे जबरदस्त बल्लेबाज है जो किसी भी परिस्थिति में विरोधियों को लोहे के चने चबवा सकते हैं.

सलामी बल्लेबाजी है विराट कोहली के लिए सिरदर्द

शिखर धवन की खराब फॉर्म के कारण विराट कोहली के लिए ओपनिंग जोड़ी को तैयार करना एक बड़ी चुनौती है. हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास मैच के दौरान तुम परी मुझे कल ₹20 को 1 पर आउट हुए थे जिसकी गाना सुनाइए मिलने वाली विराट कोहली के लिए सिरदर्द बनी हुई है दोनों पारियों में शिखर धवन 0 के स्कोर पर आउट हुए थे. जिसके कारण सलामी बल्लेबाजी विराट कोहली के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

तेज गेंदबाज निभाएंगे अहम भूमिका

इंग्लैंड में वनडे सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार की खराब फॉर्म तथा, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर वापसी करने की वजह  विराट कोहली चिंता में जरूर डाल रही है. तेज गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड जैसी सीमिंग ट्रैक पर धारदार गेंदबाजी करना अहम होगा. अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा से विराट कोहली को काफी उम्मीद होगी मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर भी निगाहें होंगी.

स्पिनर साबित होंगे तुरुप के इक्के

आमतौर पर इंग्लैंड में फ़ास्ट बॉलर्स को बॉलिंग करने में खुशी होती है. हर तेज गेंदबाज का सपना होता है कि वह इंग्लैंड जाकर बॉलिंग करें लेकिन, इस समय इंग्लैंड के मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ है. वहां पर बेहद गर्मी पड़ रही है जिसके कारण, इंडिया के दो सुपरस्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के पास इंग्लैंड की सरजमीं पर विकेट चटकाने का सुनहरा मौका है.